
जमशेदपुर।

राजेंद्र विद्यालय , घुटिया, के प्रांगण में “ फन डे” का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतिथिगण जिला पार्षद श्री मती देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह और डॉ कविता परमार साथ ही गालूडीह के मुखिया लालमोहन सिंह और उल्दा के मुखिया नेहा सिंह एवं समाजसेवी धीरेंद्र नाथ महतो और मुची गिरी ” बिहार एसोसिएशन “ के सचिव श्री सी.पी.एन. सिंह एवं राजेन्द्र विद्यालय , घुटिया, की प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर उपस्थित थे । सर्वप्रथम बिहार एसोसिएशन के सचिव श्री सी. पी. एन सिह ने अंग वस्त्र देकर .अतिथिगण को सम्मानित किया एव प्रधानाचार्या ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । तत्पश्चात माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर दसवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्ण प्रदर्शन किया । जिसमें कार्ड मेकिंग , क्रिसमस ट्री डेकोरेशन ,1 मिनट टैलेंट शो और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राजेंद्र विद्यालय घुटिया के प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर ने अभिभावकों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा के विकास एवं उत्थान के लिए प्रयास करते हुए ग्रामीणों को बताया कि विद्यालय में एल केजी से लेकर आठवीं कक्षा तक की नामांकन जारी है । शिक्षा के साथ प्रतिभा को निखारने के इस प्रयास के लिए सबने सराहना की ।
अंत में बच्चों की प्रतिभा अनुसार उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया । विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हुआ ।
Comments are closed.