किसान मजदूर संघ एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयूक्त प्रयास पर आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर।
✍️ हर साल की तरह इस साल भी किसान मजदूर संघ एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संयूक्त प्रयास से विशाल एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन डाक बंगला सीआरपीएफ कैंप, बोड़ाम में हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा उपस्थित हुए।
किसान मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुणाल ष़ाड़गी ने रक्तदाताओं से मिल कर उन्हें टी सर्ट का तोहफ़ा देकर उनका हौसला अफजाई किया।
मौके पर परेश दत्ता, बिंदु सोरेन, सुकुमार प्रमाणिक, मंगल सिंह, अंगद सिंह, दीपक दास, इंद्रजीत सिंह, महापदा सिंह, जयपाल मुर्मू, मदन हेंब्रम, ठाकुरदास मुर्मू, परीक्षित सिंह रविलोचन सिंह, हेवेन चन्द्र महतो, नरेश सिंह, सागर सिंह, तापस चटर्जी एवं अन्य वरीय समाजसेवियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
Comments are closed.