Jamshedpur News :सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष बने डाॅ अमल पात्रो और सचिव के पद पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू मनोनीत
जमशेदपुर
आज सोनारी थाना शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी विष्णु रावत और समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी में डाॅ अमल पात्रो को अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को सचिव मनोनीत किया गया. पिछले दिनों शांति समिति के आर के गुजराल अध्यक्ष के निधन होने से पद रिक्त था.
थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि उम्मीद है कि नए मनोनीत अध्यक्ष और सचिव अपने कार्यों से पूर्व की तरह समिति की पहचान बरकरार रखेंगे. डॉक्टर अमल पात्रो ने शांति समिति के बैनर तले चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन दिया.साथ ही कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे. सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं शिक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान पर शिविर लगाकर और क्षेत्र में रैली कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उपस्थित सभी सदस्यों ने मनोनीत पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि उनके दिशा निर्देश पर सभी सदस्य कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे. इस बैठक में थाना प्रभारी विष्णु रावत समेत सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सभी सदस्य ने अध्यक्ष एवं सचिव को माला पहनाकर स्वागत किया. इस बैठक में सरबजीत सिंह बॉर्बी, त्रिभुवन यादव, कविंद्र कुमार, प्रदीप लाल, बंटी शर्मा, संतोष सिंह, संजय यादव, मनदीप सिंह, दीपक यादव, संतोष जैन, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद ताहिर, मनीष सिंह, हर्ष नायडू, सरिता देवी, प्रेमनाथ सिंह, चरणजीत सिंह, चमन गिल, सतबीर सिंह, संजय पांडे, श्याम सुंदर शर्मा, जय कुमार दुबे एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे.
Comments are closed.