
जमशेदपुर।
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष श्री डी.बी. सुंदर रामम को पत्र भेजकर टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती सीसीयू मरीजों के परिजनों को राहत देने हेतु एक विशेष आग्रह किया है। चैंबर ने मांग की है कि अस्पताल के दक्षिण छोर पर स्थित गेट (जो सेंटर प्वाइंट होटल के पास है) को विजिटिंग समय में खोला जाए, ताकि परिजन सीधे सीसीयू तक आसानी से पहुंच सकें।
इस बारे में जानकारी देते हुए मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि वर्तमान में परिजनों को अस्पताल के मुख्य द्वार से प्रवेश करना पड़ता है, जिससे सीसीयू तक पहुंचने में उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। यह न सिर्फ समय लेने वाला है बल्कि संकट की स्थिति में मानसिक रूप से भी कष्टदायक हो सकता है।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि सीसीयू वार्ड स्वयं दक्षिण छोर में स्थित है, इसलिए यह बिलकुल उचित होगा कि उसी दिशा में स्थित गेट को परिजनों की सुविधा के लिए खोला जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि यह गेट सिर्फ विजिटिंग ऑवर्स के दौरान खोला जाए, तो यह परिजनों के लिए काफी आरामदायक और लाभकारी साबित होगा।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि टाटा स्टील ने हमेशा शहरवासियों की सुविधा और सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी है, ऐसे में चैंबर को विश्वास है कि इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
इस पत्र में चैंबर के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन जताया। इनमें उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया के नाम शामिल हैं।
सभी ने मिलकर श्री डी.बी. सुंदर रामम से आग्रह किया है कि इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेकर दक्षिण गेट को खोला जाए, जिससे अस्पताल आने वाले परिजनों को राहत मिल सके।