JAMSHEDPUR NEWS :भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने लोक सभा ने वक्फ संसोधन विधयक पारित करने के लिए सभी सांसदों को बधाई दी

जमशेदपुर।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने लोक सभा ने वक्फ संसोधन विधयक पारित करने के लिए सभी सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि विधयक का पारित होने देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व तथा उनका देश के प्रति प्रेम का परिणाम है. वक्फ संसोधन विधयक पारित होना देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. केंद्र सरकार ने साबित कर दिया कि उसके लिए देश के सभी नागरिक बराबर है तथा सरकार किसी खास वर्ग या समुदाय के तुस्टीकरण करण में बिश्वास नहीं करती. सरकार ने भाजपा के पुराने सिद्धांत सबके लिए न्याय तथा किसी के लिए भी तुस्टीकरण नहीं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है. अब वो दिन दूर नहीं जब पुरे देश में सामान आचार संहिता लागु होगा तथा देश के सभी नागरिकों के एक क़ानून होगा. पुनः विद्ययक को पारित करने के लिए सभी सांसदों, तथा देश यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी तथा देश के गृह मंत्री श्री अमित साह तथा भाजपा के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई तथा आभार