Jamshedpur News :बीर खालसा दल ने जरूरतमंद की मदद हेतु सीजीपीसी को दिया कम्प्यूटर
जरुरत के आधार पर कम्प्यूटर को किसी संस्था या स्कूल आगे भेंट किया जायेगा: भगवान सिंह
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था बीर खालसा दल ने किसी जरूरतमंद की मदद के उद्देश्य से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) को एक उच्च कोटि का कम्प्यूटर भेंट किया है।
सोमवार को सीजीपीसी कार्यालय पहुंच कर बीर खालसा दल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान सरदार भगवान सिंह को कम्प्यूटर के रूप में मॉनिटर, कीबोर्ड और सीपीयू भेंट स्वरूप दिया। बीर खालसा दल के प्रतिनिधिमण्डल में देविंदर सिंह, हरजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह भाटिया, चरणजीत सिंह, हरबीर सिंह भाटिया व हरविंदर सिंह मंटू शामिल थे जबकि सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा महासचिव अमरजीत सिंह, चेयरमैन गुरदीप सिंह पप्पू, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला व चंचल सिंह इस अवसर पर मौजूद थे।
भगवान सिंह ने बीर खालसा दल द्वारा किए गए सामाजिक दायित्व निर्वहन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर अन्य सदस्यों से विचार कर इस कम्प्यूटर को किसी जरूरतमन्द संस्था, स्कूल या अन्य को आगे उपयोग हेतु भेंट कर देंगे। गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा की इसी तरह विभिन्न संस्थाओं को आगे बढ़कर समाज के उत्थान के लिए कदम उठाने चाहिए।
Comments are closed.