JAMSHEDPUR NEWS :रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित 753वें नेत्र ज्योति महायज्ञ के तीसरे दिन तक कुल 322 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण

0 159

जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के सहयोग से रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित 753वें नेत्र ज्योति महायज्ञ के तीसरे दिन तक कुल 322 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण छह नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। आज ऑपरेशन सत्र का समापन हो गया आज ऑपरेशन सत्र के दौरान फेडरल बैंक जमशेदपुर मुख्य शाखा के प्रबंधक ने नेत्र शिविर का भ्रमण किया तथा शिविर को अपनी शुभकामना प्रदान किया। मंगलवार को नेत्र ज्योति महायज्ञ में ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की विदाई चश्मा एवं दवा प्रदान करने के साथ नेत्र रोगियों को उपहार स्वरूप कम्बल प्रदान कर विदा किया जायेगा। सम्पूर्णता समारोह के साथ वर्ष भर आयोजित होन वाले नेत्र ज्योति यज्ञ के आयोजन को सहयोग देने वाले समाजसेवी एवं कारपोरेट प्रतिनिधियों के सम्मान का कार्यक्रम बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में मंगलवार 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रखा गया है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा नेत्र ज्योति महायज्ञ के संयोजक विकाश सिंह ने उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम में रेड क्रॉस से जुड़े सदस्यों, शुभचिन्तकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। ज्ञातब्य हो कि कार्यक्रम रेड क्रॉस से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्य समाजसेवी सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आज शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ता चन्द्रसेन सरकार, अतुल प्रियदर्शी, राजेश गुप्ता, विधायक विश्वास, राम शर्मा, कमल किशोर लड्डा, किशन अग्रवाल, विशाल कुमार सिंह ने अपनी सेवा प्रदान की।

जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा वर्ष भर आयोजित होन वाले कार्यक्रमों का सिलसिला शुरु हो चुका है, जिस कड़ी में इस वर्ष का साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में पहला रक्तदान शिविर 8 जनवरी को प्रसिद्ध हाथी मार्का सरसो तेल उत्पादन करने वाली बी. पी. ऑयल मिल्स आगरा के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर को कम्पनी की जमशेदपुर डिपो द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बुधवार 8 जनवरी को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाताओं से जुड़कर रक्तदान का आग्रह किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More