Jamshedpur News:बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर की मुख्य शाखा(बिष्टुपुर)में सोमवार 14अप्रैल को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर.

अखिल भारतीय बैंक आफ इंडिया अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन (झारखंड राज्य इकाई) की तरफ से स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व, बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बैंक आफ इंडिया, जमशेदपुर की मुख्य शाखा (बिष्टुपुर)में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. रक्तदान पूर्वाह्न 10.00 से शुरू होकर अपराह्न 3.00 तक चलेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंककर्मी समाज को एक संदेश देंगे कि वे सिर्फ बैंकिंग का ही काम नहीं करते बल्कि समाज को जागरूक करने का भी काम करते हैं, जो समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में कामरेड सहायक महासचिव शिव प्रसाद साह, कामरेड खुशबू मुण्डा, कामरेड के के स्वामी, कामरेड अरूण दास एवं कामरेड सलिल तिर्की की सराहनीय भूमिका है.