
जमशेदपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान महा उत्सव एवं रक्तदान सम्मान पखवाड़ा के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रक्तदान पखवाड़ा का समापन रविवार को हुआ। पांच दिनों में 87 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। साथ ही आज एक जरूरतमंद को 2 यूनिट ब्लड सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पूर्व प्रांतीय रक्तदान संयोजक सार्थक अग्रवाल को 108 बार रक्तदान करने हेतु सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, उषा चौधरी, पायल अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, बिंदिया नरेडी, खुशबू कावटिया आदि का योगदान रहा।