Jamshedpur News :बहरागोड़ा महाविद्यालय में भी होगी 4 साल के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई

653
AD POST

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला के  बहरागोड़ा महाविद्यालय में 4 साल के इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एनसीटीई द्वारा उक्त कोर्स के लिए 31 मई को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीके बेहेरा ने लगातार दो दिन तक अपने सहायक के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया। एनसीटीई द्वारा भी आवेदन मिलने का कंफर्मेशन दे दिया गया है। महाविद्यालय की ओर से उक्त आशय की सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। बहरागोड़ा महाविद्यालय में पिछले 17 साल से 1 एवं 2 वर्षीय बीएड की पढ़ाई जारी है। महाविद्यालय केयू का एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज है जिसका अपना स्वतंत्र भवन, जमीन एवं छात्रावास है। उक्त परिसर की चारदीवारी का निर्माण कार्य भी जारी है। 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स चलाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालय को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दिया गया है। मटिहानी स्थित बीएड परिसर में इसी सत्र से 4 वर्षीय बीएड की पढ़ाई की प्रबल संभावना है। उक्त परिसर 2 एकड़ 7 डिसमिल में फैला हुआ है।

AD POST

Jamshedpur Women’s College:एनसीसी विभाग ने नशा मुक्ति अभियान आनंदपुर गांव में चलाया

मेडिकल इंजीनियरिंग की तरह 12वीं के बाद चयनित होंगे बीएड के विद्यार्थी

उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम को नोटिफाई किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने केंद्र और राज्य सरकारों के बहुविषयक विश्वविद्यालयों और संस्थानों में बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड कोर्स पायलट मोड पर चलाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अभी बीएड के लिए जरूरी 5 साल के बजाए अब विद्यार्थी 4 साल में ही इसे पूरा करेंगे। इससे उनके 1 साल की बचत होगी। 4 साल में आईटीईपी की शुरुआत एकेडमिक सत्र 2022 –23 से होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

07:56