
जमशेदपुर, 18 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार चलाये जा रहे रक्तदान अभियान के तहत आज भारी बारिश के बीच जरूरतमंदों के लिए रक्त कम्पोनेन्ट उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ तीन रक्तदाताओं ने न सिर्फ अपना प्लेटलेट व कम्टिबिलिटी जांच करवाया बल्कि जांच में सही पाये जाने पर उन्होने समय पर आकर अपना एसडीपी दान भी किया। इन रक्तदाताओं में टाटा स्टील कर्मी व यूनियन कमिटी मेम्बर अमनदीप ने जहां अपना 19वां एसडीपी दान किया, पूर्व में नियमित 16 रक्तदान के साथ उन्होने 35 रक्तदान पूरा किया, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतिश जैन ने 18वां एसडीपी दान किया, पूर्व में उन्होने 20 नियमित रक्तदान से 38 रक्तदान पूरा किया। इसी क्रम टाटा स्टील कर्मी पुष्कर कुमार ने 8वां एसडीपी दान किया, उन्होने 40 नियमित रक्तदान के साथ अपना 48वां रक्तदान आज किया। इन रक्तदाताओं और जरूरतमंद मरीजों के बीच पुल का कार्य रेड क्रॉस के एसडीपी व कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने किया। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में इन रक्तदाताओं के एसडीपी डोनेशन के समय प्रभुनाथ सिंह ने उपस्थित रहकर उनका आभार जताया, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर ने एसडीपी डोनर को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉ. एल. बी. सिंह व वरीय तकनिशियन उपस्थित थें।
East Central Railway:सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकेगी
योग के साथ फर्स्ट एड एवं सीपीआर भी बतायेगा रेड क्रॉस 21 जून को
जमशेदपूर, 18 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये किये जाने वाले योग का विशेष सत्र संध्या 3.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस सत्र के दौरान उम्र की समस्या के साथ योग से कैसे जुड़े रहे और सक्रिय रहने के लिए कौन कौन से योग हैं जो आसानी से किये जा सकते हैं। उसके विषय में व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जायेगी। सभी आसान व संयमित योगासन होंगे। रेड क्रॉस भवन साकची में होने वाले इस निशुल्क सत्र में 30 लोगों को ही इन्ट्री दी जायेगी, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रेड क्रॉस भवन साकची तथा बिष्टुपुर स्थित रेड क्रॉस ऑफिस में फार्म उपलब्ध रहेगा, जिसे भरकर 19 जून तक जमा किया जा सकता है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 1 घंटे का फर्स्ट एड एवं सीपीआर सेशन भी रखा गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में बुजूर्ग इसके माध्यम से जरूरत में पड़े लोगों की मदद कर सकें।
Jamshedpur News :मुसाबनी में बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार
बाढ़ के खतरों से सावधान रहने की अपील की रेड क्रॉस ने
जमशेदपुर, 18 जून। पिछले 24 घंटे से लगातार जिला में हो रही बारिश को लेकर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम की टीम ने नदी क्षेत्रों का अवलोकन करते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे सावधानी बरतते हुए रात में पानी के स्तर का ध्यान रखें, आवश्यक दस्तावेज (आधार, बैंक पासबुक, और अन्य कागज के महत्वपूर्ण दस्तावेज) के साथ कीमती सामानों को एकजगह सुरक्षित कर लें, टार्च व मोमबत्ती साथ में रखें। नदी में पानी बढ़ने या बाढ़ की सूचना पर तुरंत ही सुरक्षित ऊंचाई वाले शेल्टर में स्थान लें। जानमाल की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। पालतु जानवरों को पहले ही सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दें।