
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्धारा मंगलवार को आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इसमें 132 लोग रक्तदान करने के लिए आये थे। शाखा अध्यक्ष अनंत मोहनका के नेतृत्व में साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में पांच युवा क्रमशः सक्षम पलसानिया, अक्षत गोयल और शिवानी अग्रवाल सहित अन्य दो पहली बार रक्तदान किया, जिन्होंने दूसरों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
Jamshedpur News :श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के दूसरे चरण का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
इस अवसर पर विधायक सरयू राय भी शामिल हुए और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर प्रसाद मोदी, आलोक चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश झाझरिया, दीपक पारीक, सावरमल अग्रवाल, दीनबंधु अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, लिपु शर्मा, सन्नी सांघी, सुशील अग्रवाल और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
Jamshedpur News :TET से मैथिली और अन्य भाषाएं हटाने पर कोल्हान मिथिला समाज का विरोध तेज
कार्यक्रम में झारखंड प्रांत सह-सचिव पारुल चेतानी, संभागीय उपाध्यक्ष मोहित मुनका और अमृतधारा संयोजक अश्विनी अग्रवाल भी मौजूद थे। आयोजक शाखा की ओर से अध्यक्ष विकास अग्रवाल और सचिव हेमंत हर्ष अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि सुरभि शाखा की ओर से अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, बबीता रिंगसिया, उषा चौधरी, ममता अग्रवाल और रजनी बंसल ने हिस्सा लिया