जमशेदपुर: समाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी से मिला।इस दौरान गडरा के तिलकनगर में रास्ता अतिक्रमण और जमीन अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन उन्हें सौंपा। अनुमंडल पदाधिकरी को बताया गया कि राकेश राव, (पिता- आर कृष्णा राव) जो गढ़ाबासा जमशेदपुर का निवासी है उसके रैयती जमीन तिलकानगर गधड़ा (खाता संख्या 49, प्लाट संख्या 2030, 2038, थाना संख्या 1191) में है। उक्त जमीन पर राकेश राव के द्वारा गधड़ा ग्राम वासियो के आने जाने के लिए लगभग 500 घरो के लोगों के लिए तिलकानगर रोड नंबर 02 में रास्ता छोड़ा गया है। उस जमीन पर संजय सिंह (पिता:-कृष्णा सिंह) जो जेम्को आजाद बस्ती थाना टेल्को का निवासी है। उसके द्वारा रास्ता के साथ उसके रैयती जमीन की घेराबंदी करा रहा है। जबकि उक्त जमीन पर धारा 144 लगा है। साथ ही सिविल कोर्ट में टाइटल सूट विचाराधीन है। उक्त जमीन की संजय सिंह बाउंड्रीवाल करा रहा है। सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकरी से मांग की कि जनहित को देखते हुए मामले की जांच करवा कर रास्ता और रैयती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, दिलीप सिंह, मोहन भगत, सुधाकर लोहरा, प्रदीप महतो, आर राकेश राव,रजनी दास,सोनू श्रीवास्तव, आर कृष्णा राव,आर राजेश,लखबीर सिंह,छोटे सरदार आदि शामिल थे।
Comments are closed.