Jamshedpur Co-operative College:महिलाओं के योगदान बिना समाज एवं राष्ट्र का विकास संभव नही:डा0 अमर सिंह
जमशेदपुर: जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज कांफ्रेस हाल में अतंराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय महिला सेल की कोर्डिनेटर डा0 स्वाती सोरेन के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अमर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की सभी महिलाएं एक समान सम्मान पाने की हकदार हैं। जिस समाज में महिलाओं का सम्मान नही वह कभी विकसित नही हो सकता । उन्होंने बताया कि कुदरत ने महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा सशक्त बनाया है लेकिन साजिशन उन्हें कमजोर करके रखा गया है। शिक्षा एवं वित्तिय स्वतंत्रता उन्हें वास्तविक रूप में समाज में उनकी हैसियत का बेहतर एहसास करा सकते है। महिलाए कोमल जरूर हैं लेकिन कभी कमजोर नहीं। जीवन के हर क्षेत्र में आगे आ रही महिलाओं को चिलमन में रखने की साजिश कामयाब न हो सकेगी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 नंदिता नाग पूर्व विभागाध्यक्ष भूर्गभ शास्त्र विभाग ने कई महिलाओं को उद्धाहरण देते हुए उनके सफलता के बारे में विस्तार से बताया। डॉ0 विजय कुमार पीयूष ने अपने विचार रखते हुए कहा कि घरों में कार्य करने वाली घरेलू महिलाओं के परिश्रम को उत्पादक कार्य के रूप में समाज नही देखता। इस दिवस के अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी की चैंपियन बानी इस महाविद्यालय की टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। महिला दिवस पर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 अंतरा कुमारी ने अपने मधुर सुरों की तान से गीत एवं ग़ज़लों की शमा बाँधते हुए माहौल को संगीतमय बना दिया। इस मौके पर महाविद्यालय के स्वच्छता दूतों को भी सम्मानित किया गया।शिक्षक संघ के तरफ से डा0 स्वाती सोरेन, डा0 अंतरा कुमारी एवं डा0 दुर्गा तामसोय को स्मृति चिन्ह प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएड एवं वोकेशनल विभाग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बाँध दी ।कार्यक्रम का संचालन डा0 स्वाती सोरेन तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 खुशवंत कौर ने किया। इस मौके पर डा0 सुनीता सहाय, कुमुद शुभा, अनिता सिंह, स्वाती आंनद,डा0 मुस्ताक अहमद, डा0 विजय कुमार, डा0 राजीव कुमार, डा0 एस0 एन0 ठाकुर, डा0 संजीव कुमार सिंह, महाविद्यालय के बर्सर डा0 अशोक कुमार रवानी, सीनेट सदस्य प्रो0 ब्रजेश कुमार, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.