संवाददाता,जमशेदपुर,16 जनवरी
जमशेदपुर के गोविदपुर थाना क्षेत्र मे 9 जनवरी को एक महिला से मारपीट के मामले मे पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाई नही होने से नाराज वहा के रहने वाले लोग एस एस पी कार्यलय पहुँचे ।इस दौरान एस एस पी के नाम ज्ञापन भी सौपा गया ।इनके साथ जमशेदपुर पश्चमी की मुखिया इन लोगो के साथ थी।
इन लोगो के मांग थी कि इस मामले मे आरोपी की गिरफ्फातारी गोविंदपुर पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे ।
क्या है मामला
मामला के संर्दभ के संबघ में बताया जाता है कि 9 जनवरी को दिन को ढाई बजे गंगा देवी अपने नये घर का निर्माण करवा रही थी ।कि बगल बाले कौशल सिह के परिवार वालो ने गंगा देवी के घऱ मे मांस का टुकङा और झुठा गिरा दिया ।गंगा देवी ने जब इसका विरोध किया तो कौशल सिह अपने घऱ से नीचे आये और गंगा देवी के साथ मारपीट करने लगे ।इतना ही नही गंगा देवी के साथ बदसुलुकी भी की ।जब पुलिस को स्थानिय लोगो ने इसकी सुचनी दी तो पुलिस वहां से देरी से पहुँची और घायल गंगादेवी को ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल ले जाए जाने के बाजाए खासमहल के सदर अस्पताल ले गई और खाना पुर्ति के ईलाज के बाद घर जाकर छोङ दिया गया ,
स्थानिय लोगो ने बताया कि पुलिस को कौशळ सिहं पर कार्यवाई करना चाहिए बल्कि पुलिस के द्वारा साजीश के तहत गंगा देवी पर ही मामला दर्ज कर दिया ।
Comments are closed.