संवाददाता,जमशेदपुर, 30 दिसबंर
डीजल और पेट्रोल के दामों में आयी कमी के बावजूद शहर के बस और ऑटो के भाड़े में कटौती करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। अभाविप के महानगर मंत्राी प्रभात शंकर तिवारी के नेतृत्व में उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर बस और आॅटो का किराया कम कराने के लिए सकारात्मक पहल करने की गुहार लगायी गयी है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है। प्रदर्शन कर रहे अभाविप के लोगों का कहना है कि जब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी तो मनमानी भाड़ा में वृद्धि बस और आटो के चालकों एवं मालिकों ने कर दी थी। भाड़ा कम नहीं किये जाने के कारण आम लोगों को खासकर छात्रों को कापफी आर्थिक कठिनाई उठानी पड़ रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रितेश कुमार सिंह, सुजीत वर्मा, विकास चैबे, गणेश जायसवाल एवं सतनाम सिंह आदि शामिल थे।