संवाददाता,जमशेदपुर,01 दिसंबर
जमशोदपुर के 6 विधानसभा क्षेत्र में 2 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के दिवाने पप्पू सरदार ने भी अनौखे अंदाज में पिछले एक सप्ताह से किया, जो मतदान के दिन भी जारी रहेगा। साकची बसंत सिनेमा के पास मनोहर चाट नामक अपने दुकान में चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाताओं को रिझाने के लिए माधुरी दीक्षित के तस्वीर के साथ वोट देने की अपील का एक बैनर लगाया है। इस संबंध में पप्पू ने बताया कि लोकतंत्र में अपने मतों का प्रयोग सबको करना चाहिए। सरकार से सुविधा या नौकरी मांगने की बात करने वाले लोगों को लोकतंत्र की मजबूती एवं अपने हक के लिए मतदान के लिए सब काम छोड़कर पहले मतदान करें फिर जलपान।
Comments are closed.