संवाददाता.जमशेदपुर, 14 नवम्बर
टाइटन आइप्लस ने महिलाओं के लिए स्टाइलिश आइवेयर की एक नई श्रृंखला- ‘इनिग्मा’ पेश की है। आज जमशेदपुर के साकची स्थित टाइटन आइप्लस के नये शोरूम में नए संग्रह को पेश करते हुए टाइटन कंपनी लिमिटेड के आइवेयर डिविजन के एरिया मैनेजर अमित सिंह ने कहा कि हमने अपने शोध से जाना कि ज्यादातर महिलाएं हर समय पहना जाने वाला चश्मा कई बार पहनना पसंद नहीं करती हैं। खासतौर से उन मौकों पर जब वे बेहतर दिखने की जरूरत महसूस करती हैं। इस मौके पर पार्थ अग्रवाल ने कहा कि इस श्रृंखला के तहत महिलाओं के अनुकूल विभिन्न तरह के रंगों, जैसे रीच बरगंडी, पर्पल, पिंक, लेपर्ड प्रिंट्स, मिंट ग्रीन आदि में 100 से ज्यादा स्टाइल्स पेश किए गए हैं। प्रत्येक वैरिएंट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि महिलाओं को आत्मविश्वास और उत्कृष्टता का अहसास हो। 995 रुपये की कीमत से शुरू यह ट्रेंडी कलेक्शन समकालीन पहनावे के अनुरूप और सुरुचिपूर्ण डिज़ाइन वाला है, जिसे धातु की कमान की तरह बारीक, क्रिस्टल्स और फ्लोरल प्रिंट्स से अलंकृत किया गया है।
एरिया मैनेजर अमित सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ये फ्रेम्स आज की महिलाओं के लिए उपयुक्त फैशन एक्सेसरीज है और इसे किसी भी तरह के परिधान के साथ या किसी भी अवसर पर चाहे वह शादी-समारोह हो या दोस्तों के घर कोई पार्टी हो या फिर औपचारिक कारोबारी बैठक, इस स्टाइलिश आइवेयर को पहना जा सकता है। 25 से 45 आयु वर्ग की महिलाओं के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया ‘इनिग्म’ कलेक्शन टाइटन आइप्लस के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। यह भारतीय ग्राहकों के लिए वैश्विक स्तर का स्टाइल और फैशन लेकर आया है।
Comments are closed.