संवाददाता,जमशेदपुर,12 नवम्बर
जमशेदपुर के साकची स्थित रविद्न भवन के प्रागंण में 14 नवम्बर से 30 वां पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है ।इस मेला में 72 प्रकाशक भाग ले रहे है 14 नवम्बर से शुरु होने वाले इस मेला का समापन 23 नवम्बर होगा ।दस दिनो तक चलने वाले इस मेला मे विभीन्न शैक्षणीक व सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।इस मेला मे कोलकोता,दिल्ली .गोरखपुर .पटना सहीत कई जगहो के प्रकाशक भाग लेगे ।
Comments are closed.