संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,27 अक्टुबर
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के इंट्टाभट्टा छठ घाट की सफाई वन विभाग एवं इट्टाभट्टा छठ घाट समिति द्वारा आसनयुक्त रूप से कराया गया
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में छठ पूजा का शुभारंभ नहाय-खाय के साथ शुरू कर दिया गया हैं। इधर छठ घाटों की सफाई व्रतधारियों के परिजनो द्वारा कर दि गई है। सोमवार को व्रतधारियों के परिजनों द्वारा छठघाट की सफाई की गई तथा अपने-अपने स्थानों को घेरते हुए नजर आये। जबकि यूसिल प्रबंधन द्वारा नदी घाट के आगे बालू से भरी बोरी रख दी गई है ताकि श्रद्वालुओं को अध्र्य देते समय परेशानी का सामना नही करना पड़े। क्षेत्र में चार विभिन्न स्थानों पर छठ घाट बनायी गई है इसमें राखा काॅपर के प्लांट रोड़ स्थित गुर्रानदी के समीप, यूसिल जादूगोड़ा काॅलोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे, ईट्टा भट्टा के समीप गर्रानदी तथा ईचड़ा गांव स्थित गुर्रानदी छठ घाट बनाया गया हैं।
वही जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविन्द प्रसाद यादव ने नरवा पहाड़ स्थित गुर्रानदी के समीप चेतावनी का बोर्ड लगाकर बाहरी तत्वो को चेतवानी दिया गया हैं कि उक्त स्थान में खतरा है कोई भी ना जाये। थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि आयेदिन नरवा पहाड़ गुर्रानदी में नहाने के क्रम में कई लोग अपनी जान गवा बैठे है इस कारण यहां चेतावनी बोर्ड लगायी जा रही है। विदित हो कि कुछ माह पूर्व जमशेदपुर के छात्र द्वारा पिकनीक मनाने पहंुचे थे यहां नहाने के क्रम में मौत हो गयी थी। इससे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए चेतावनी का बोर्ड लगा दिया गया।
Comments are closed.