संवाददाता,जमशेदपुर,15 अक्टुबर
जमशेदपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बीपीएल सूची से नाम काटे जाने के विरोध में कई महिलाए आज उपायुक्त कार्यलय पहुँची और अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपकर नाम जोडऩे की मांग की.
इस संबंध में बागबेड़ा से आयी प्रभा देवी ने कहा कि काफी प्रयास के बाद वर्ष 2002 से 2007 के बीच महिलाओं का नाम बीपीएल सूची में जोड़ा गया था. इसके बाद से उन्हें इसका लाभ भी मिल रही था, लेकिन अब उनका नाम इस सूची से हटा दिया गया है, जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है.
प्रभा देवी ने बताया कि उन्हें 9 अक्टूबर को हुई आम सभा में नाम काटे जाने की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे लोग डीसी ऑफिस पहुंची. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोन लेकर खुद पैरों पर खड़े होने का प्रयास कर रही है. ऐसे में उन्हें बीपीएल कोटे से मिलने वाली सहायता बंद करने से काफी परेशानी उत्पन्न होने लगी है.
इस दौरान प्रभा देवी के अलावा शांता देवी, श्रीमति दास, अनीता देवी, वीणा देवी, मुन्नी देवी, कान्ता सरकार सहित अन्य उपस्थित थीं.
Comments are closed.