कहा शीध्र होगा समस्या का समाधान ,कृषि एवं आवास बोर्ड मंत्री है बन्ना गुप्ता
संचिन मिश्रा,जमशेदपुर,12अक्टूबर
सरायकेला-खरसांवा जिला आदित्यपुर में एस टाईप मैदान में आवास बोर्ड के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें मुख्य रुप से कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता मौजुद थे।करीब तीन घंटे चले कार्यक्रम में बन्ना गुप्ता ने आवास बोर्ड में रहने वाले लोगो की समस्या सुनी और समाधान करने का अश्सान दिया।
जंनसवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये कार्यक्रम का आयोजन जनता के बीच सरकार के द्वारा संवादहीनता कम करने के लिए किया गया ।उन्होने कहा कि आज के दरबार में लोगो की सारी समस्या के सुना जाएगा और उनके आवेदन को सुची बद्र करके एक सप्ताह के अंदर कार्यवाई की जाएगी और आवेदन देने वालो को पत्र के माध्यम से जबाब भी दिया जाएगा.उन्होने कहा कि विभाग में वैसे कई अधिकारी है जिन्होने आवास बोर्ड की जमीन को निजी संपति बना कर बेच डाला हैं ।सरकार को इस पर भी नजर हैं,.उन पर भी जाँच सरकार के द्नारा कराया जाएगा.
उन्होने कहा कि कई लोग वैसे है जो 10-10 मकानो को अपने नाम करवालिया है बोर्ड को इस प्रकार की जानकारी मिली है उन्होने कहा कि इस प्रकार के विभाग के द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाएगा .यदि बोर्ड को सारी जानकारी सही पाई गई तो आवास बोर्ड के द्वारा उनके मकानो को आवंटित कर दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि जहाँ भी अतिक्रमण हुआ विभाग के द्वारा स्थानो की सुची तैयार की जा रही है.अगर अतिक्रमण कर कोई घर बनाया होगा तो पहले सबसे बङा विल्ङींग होगा वह गिरेगा उसके बाद दुसरे पर कार्यवाई होगी।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आवास बोर्ड के एम डी उमा शशी चर्टजी के अलावे आवास बोर्ड के कई पदाधिकारी मौजुद थे।
Comments are closed.