संवाद सूत्र जादूगोड़ा 13-10-2014
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस स्थित जनार्दन नामक व्यक्ति द्वारा संचालित अवैध स्क्रेप टाल से चोरी का तार बरामद होने पर दुड़कु एवं आसपास के ग्रामीणो ने भारी हंगामा किया एवं टाल को वहाँ से जल्द से जल्द हटाने की मांग प्रशाशन से किया , विगत दिनो दुड्कु निवाशी शिवचरण गोप के घर से अज्ञात चोरो द्वारा बिजली का तार चोरी कर लिया गया था उसके बाद शिवचरण गोप ने टाल मालिक से आकर कहा था की अगर कोई आपके पास बिजली का तार बेचने आयेगा तो उसकी सूचना हमे दीजिएगा क्योंकि मेरे घर से तार चोरी हुआ है , वहीं सोमवार को किसी ग्रामीण ने सूचना दिया की जो तार आपके घर से चोरी हुआ था वह टाल मे देखा गया तब शिवचरण गोप दुड्कु गाँव के ग्रामीणो के साथ टाल मे आकर हंगामा किया और उसके बाद वार्ड सदस्य लक्खी सिंह , जादूगोड़ा थाना के एएसआई अरुण राम एवं विद्युत विभाग के बलराम भकत एवं रेलवे पुलिस घाटशिला घटना स्थल मे पहुंचे एवं हंगामा को शांत कराते हुए टाल से तार बरामद किया ,
ग्रामीणो का कहना है की टाल संचालक द्वारा चोरी के तारो को रेलवे ट्रेक मे डाल दिया जाता है जिससे की ट्रेन के पहिये से दबकर तार की पहचान बदल जाये परंतु इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है वार्ड सदस्य लक्खी चरण सिंह ने कहा की यहाँ टाल होने से चोरी की घटना मे वृद्धि हुई है एवं प्रशाशन द्वारा टाल बंद कराया जाना चाहिए , वहीं एएसआई अरुण राम ने बताया की कोई खाश मामला नहीं था ग्रामीणो को शांत करा दिया गया है , वहीं कुछ दिनो पहले कुलडीहा मे भी चोरी करते हुए चोरो को ग्रामीणो ने पकड़ा था जिसे पुलिस ने जेल भेजा था ।