संवाददाता.जमशेदपुर,04 अक्टुबर
जमशेदपुर में शनिवार के सुबह चैन छिनतई के दौरान महिला की अपराधियो के द्नारा गोली मार कर हत्या के मामले मे आरोपी की गिरफ्फतारी की मांग को लेकर साकची –कदमा स्टेट माईल रोड को जाम कर विरोध प्रर्दशन किया ।इस दौरान सङक पर टायर जला कर आने जाने वाले गाङियो को रोका।उससे पुर्व घातकीडीह के सभी दुकानो को स्थानिय लोगो ने बंद करा कर विरोध प्रर्दशन किया ।जाम कर रहे लोगो की मांग मृतक महिला के परिजनो को मुआवजा औऱ आरोपी अपराधी की गिरफ्तारी जल्द हो ।बाद में सी टी एस पी कार्तिक एस पहुँच कर सारे मामले की जानकारी ली और कहा कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गौरतलब है कि आज सुबह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह के बी एच एरिया के रोड नम्बर –तीन मे टहलने के क्रम में चेन छिनने के दौरान मोटर साईकिल पर सवार अपराधियो ने महिला को गोली मार दी थी ।स्थानिय लोगो के प्रयास से महिला को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया .जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.