संवाददाता,जमशेदपुर,04 अगस्त
भाजपा के वरीय नेता सरयु राय ने कहा कि भाजपा विधानसभा की तैयारी में जुट गई है ।और इस बार पार्टी 81 विघान सभा सीटो पर चुनाव पङ लङेगी । और बहुमत मे पार्टी रही तो सरकार बनायेगी अगर बहुमत में नही रही तो पार्टी सरकार बनाने मे विचार नही करेगी। ये बाते भाजपा के वरीय नेता सरयु राय ने प्रेस कार्फेस कर कही ।
भाजपा के द्वारा कल झारखंङ विधानसभा के घेराव के संबध में सरयु राय ने कहा कि कल सुबह जमशेदपुर से हजारो की संख्या में कार्यकर्ता विधान सभा का घेराव करेगे।और इसको सफल बनायेगे।
उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मधु कोङा की सरकार से भी अधिक भ्रष्ट हो गई है।पश्छिम सिंहभुम में एक बार फिर अवैध रुप से खनन किया जा रहा है कोई रोक टोक नही है सरकार इसे रोकने के लिए कोई विचार भी नही कर रही है . उन्होने कई उदाहरण दिया
सरयु राय ने कहा कि मानगो मे भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा पिछले दिनो खङाब गुणवक्ता से बन रहे सङक निर्माण का काम एक सप्ताह के अंदर नही शुऱुआत कराया गया तो भाजपा के कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यलय का 15 अगस्त के बाद हुक्का पानी कभी भी बंद कर सकते है । उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा किसी के दबाब पर वहाँ कामं नही शुऱु कर रही हैउन्होने कहा कि मानगो मे वही नही जहाँ भी कोई फंड का काम हुआ है लेकिन वहाँ पर गुऩवक्ता पुर्ण नही हुआ।पिछले दिनो मानगो मे सङक का निर्माण का काम हो रहा था जिसे भाजपा कार्यकर्ताओ ने रोक दिया और उसकी शिकायत भी की गई उन्होने कहा कि उपायुक्त ने अश्वासन दिया था कि सङक का निर्माण नये सिरे काराया जाएगा और लेकिन वह ठेकेदार के द्वारा काम नही करने दिया जा रहा है अगर उपायुक्त इस मामले मे हस्तक्षेप नही करते है तो भाजपा वाले 15 अगस्त के बाद कभी भी उपायुक्त का धेराव करेगी