JAMSHEDPUR (01 JULY)
Phed विभाग के द्वारा हेलो छोटा गोविंदपुर के मेन रोड में निर्माण मे अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा उपायुक्त से की गई है इस संबंध में एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गोविंदपुर निवासी राधेश्याम सिंह ने कहा कि गोविंदपुर में इनदिनों phed विभाग के द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है पाइप लाइन बिछाने के क्रम में कई जगह सड़कों को काट दिया गया है वर्तमान में उपसर्ग का पुनः निर्माण किया जा रहा है इस निर्माण में सड़क की मोटाई मात्र 6 inch ही रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह अति व्यस्त सड़क है और मात्र 6 इंच सड़क की मोटाई होने के कारण इसकी टूटने की संभावना अधिक है इसलिए इसकी मोटाई कम से कम 8 इंच किया जाए ताकि सड़क अधिक दिन तक चले उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सड़क की मोटाई यमुना अनुसार ही की जाएगी।
Comments are closed.