JAHANABAD (02 JULY )।
जिला मुख्यालय स्थित नया टोला मुहल्ले के रेलवे लाइन के समीप शनिवार को तकरिवन दो बजे दिन में तीन मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद लुटेरों ने पीएमएस के कैशभान के गनमैन बिरेन्द्र शर्मा पर पिस्टल सटा दिया।उनलोगों ने कैशभैन में एक बक्से में रखे 22 लाख 32 हजार एक सौ रूपये लेकर दक्षिण की ओर चलतें बनें।इतना ही नही गनमैन का बंदूक भी साथ लेते गए।हलांकि भागने के क्रम में उनलोगों ने बंदूक को हिन्दुस्तान मेडिकल हाॅल के पीछे फेक दिया।घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है।
Comments are closed.