संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर ( जादूगोड़ा),31 अगस्त
भले ही विधानसभा चुनाव की तिथी की घोषणा नही हुई हो लेकिन सभी दलो के लोग टिकट पाने के उद्देशय से अपने अपने क्षेत्र में घुम रहे हैं। और जनता को लोक लुभावने वादे भी कर रहे है हालाकि अभी तक कोई भी दल नें अपने प्रत्याशी की धोषणा नही की है लेकिन सभावित प्रत्याशी ने क्षेत्रो का दौरा शुरु कर दिया है उन्ही मे सें एक है राज्य सरकार मे मंत्री के रुप में विराजमान चंपाई सोरेन के पुत्र बाबुलाल सोरेन है जो पोटका विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के उम्मीदवार रुप देखे जा रहे है। वर्तमान मे अपने कार्यो के कारण पोटका विधानसभा क्षेत्र के सबसे मजबूत दावेदार के रूप मे उभरे है बाबूलाल सोरेन , शनिवार को बागबेड़ा मे हुए सीएम के कार्यक्रम मे बाबूलाल सोरेन की अगुवाई मे 70 से 80 गाड़ियो का काफिला हजारो लोगो के साथ बागबेड़ा पहुंचा जिससे सहज ही बाबूलाल की ताकत का अनुमान लगता है इस काफिला मे अधिकतर लोग पोटका विधानसभा के डुमुरिया प्रखण्ड के थे, बाबूलाल सोरेन की पकड़ पोटका के सभी प्रखंडों मे है और लोग उन्हे अभी से भावी विधायक के रूप मे देख रहे है , बाबूलाल भी लगातार पोटका के विभिन्न गांवो का दौरा कर रहे है और कार्यकर्ताओ से मिल रहे है , दुख सुख मे साथ देने की प्रवृति के कारण बाबूलाल से बड़ी संख्या मे युवा जुड़े है , जिस तरह से बाबूलाल राजनीति मे अपनी सक्रियता दिखा रहे है उससे भविष्य के सीएम के रूप मे भी लोग बाबूलाल को देख रहे है पोटका के युवाओ ने एक नारा बुलंद कर दिया है की झारखंड का एक ही लाल बाबूलाल ।
बातचीत के दौरान जादूगोड़ा यूसिल गेस्ट हाउस मे रविवार को बाबूलाल ने बताया की पोटका विधानसभा से उनकी जीत पक्की है उनकी प्राथमिकता है की पोटका मे कृषि और शिक्षा दोनों मे लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और वे अगर विधायक बनते है तो युवाओ के लिए ऐसी रोजगार की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे जिससे युवा केवल दो घंटे काम कर हज़ार रुपैया तक कमा सके ।
Comments are closed.