संवाददाता,जमशेदपुर,17 जनवरी
जमशेदपुर के मानगो के तामोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय में आयोजित रोड सेफ्टी वीक का शनिवार को समापन हो गया. सीबीएसई के दिशा निर्देश पर स्कूल में पिछले 11 जनवरी से रेड सेफ्टी वीक मनाया जा रहा था. इसके तहत स्कूल में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निकाली गई रोड सेफ्टी रैली
रोड सेफ्टी वीक के तहत सैटरडे को रोड सेफ्टी रैली निकाली गई. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुनीता सिन्हा ने रैली को फ्लैग ऑफ किया. इस दौरान स्कुल के छात्र- छात्राओ ने रोड सेफ्टी से रिलेटेड स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में ले रखीं थीं.
सेफ्टी पतंगबाजी का भी हुआ आयोजन
इसके अलावा शनिवार को स्कूल में सेफ्टी पतंगबाजी कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पतंगों में भी सेफ्टी स्लोगन लिखे हुए थे. विनर्स को पुरस्कृत भी किया गया. इस प्रोग्र्राम के आयोजन में विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मïदत्त शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर कृष्णा मोदक, वाइस प्रिंसिपल मौली मजूमदार, स्वपना सोम, हारून रशीद व रंजन राय का अहम योगदान रहा.
सेफ्टी पतंगबाजी के विनर्स
टीएम ए -आरबाज खान, शाहिद रजा, एसके मकसूद व राहिल अख्तर- फस्र्ट
टीम बी -सैफ अली व तौसिफ रजा- सेकेंड
टीम सी -सैफ खान, आरबाज व रेहान -थर्ड
———————–
Comments are closed.