संवाददाता.जमशेदपुरस18 मई
जादूगोड़ा दयाल मार्केट के ग्रामीणो एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सुरक्षा कर्मी सुशेण कुमार चौधरी के बीच जमकर बहस हुई जहां सुशेण ने बताया की ग्रामीण गलत आरोप लगा रहे है वहीं ग्रामीण जयप्रकाश लोधा , उदय लाहा , मुन्ना सिंह , सुधीर सिंह एवं श्री गांगली ने बताया की हमे यहाँ भीषण गर्मी मे पानी नहीं मिल रहा है और जो नल यहाँ लगाया गया है उसमे बहुत कम पानी आ रहा है और प्रेसर बहुत कम है , जबकि डबल्यूटीपी के अंदर सुरक्षा कर्मी द्वारा मोटा पाइप के माध्यम से पानी की बरबादी की जा रही थी अंदर मोटा पाइप चलने के कारण बाहर पानी का प्रेशर बहुत कम आता है , इस संबंध मे हमने जब सुरक्षा अधिकारी से आग्रह किया तो उन्होने बहस करना शुरु कर दिया और कहने लगे की मे पाइप से पानी डालना बंद नहीं करूंगा जो करना है कर लो इसी बात को लेकर बहस हुई । यहाँ बताना बहुत जरूरी है की बहस होता देख वाटर प्लांट मे काम करने वाले कर्मचारी अंदर की और खिसक गए और इतना होने के बाद भी बाहर नल का प्रेशर नहीं बढ़ा ।