रेल खबर.
कर दी है.
रेलवे (RAILWAY) ने आरआरबी(RRB) परीक्षा को लेकर रेलों में होने वाले अतिरी्त भीड़ को देखते हुए रेलवे समस्तीपुर
से कोलकोत्ता के बीच समस्तीपुर -कोलकोत्ता -समस्तीपुर एग्जामिनेशन स्पेशल ट्रेंन चलाने का निर्णय लिया हैं.
यह ट्रेंन समस्तीपुर – कोलकोत्ता – समस्तीपुर के बीच तीन फेरा लगाएगी,इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है.
तीन फेरा लगाएगी यह ट्रेंन
यह कोलकोत्ता(KOLKATA) से गाड़ी संख्या 03155 बनकर 10 जून ,14 जून और 17 जून को रात को 10.25 में प्रस्थान करेगी और
दुसरे दिन सुबह समस्तीपुर 11.30 मिनट में पहुंचेगी.
समस्तीपुर से गाड़ी संख्या 03156 बनकर 11जून , 15 जून और 18 जून को दिन के 1.30 मिनट में प्रस्थान कर रात के
12.10 में कोलकोत्ता पहुंचेगी.
इस ट्रेंन में 16 कोच होंगे.जिसमे शयनयान-8, द्वितीया श्रेणी (जी एस) -6,एक्स एल आर डी -2 कोच होंगे.
तत्काल सुविधा नही रहेगी
समस्तीपुर -कोलकोत्ता – समस्तीपुर के बीच चलने वाली इस रेल परीक्षा स्पेशल ट्रेंन की बुंकिग पी आर एस और इंटरनेट पर उपलब्ध हैं.
इस ट्रेंन मे यात्रा करने वाले यात्रियों को दोनों दिशाओ में मेल/एक्सप्रेस किराया के अलावे विशेष किराया भी लिया जाएगा.
इस ट्रेंन में तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगें।इसके साथ कोई रियायत भी इस ट्रेंन में नही मिलेगा.
इस ट्रेंन में शयनयान के लिए आरक्षण कराना होगा।जबकि द्रितीया श्रेणी के किसी प्रकार की आरक्षण की जरुरत नहीं है.
इस खबर को भी पढ़े
रोचल रेल : क्या आप जानते है की भारत की सबसे लंबी दूरी की रेलगाड़ी 4,230 कि.मी. का सफर तय करती है
कहां कहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर -कोलकोत्ता -समस्तीपुर के बीच दलसिंह सराय, बरौनी, बड़हिया,
लखीसराय,क्यूल,जमूई,झाझा, जेसीडीह, मधुपूर,चित्तरजंन,आसनसोल, दुर्गापूर ,वर्दमान, बैण्डल,नैहाटी, मे भी होगा।
Comments are closed.