
जमशेदपुर। कोल्हान के चाईबासा और इसके आसपास रहने वाले लोगो को झारखंड-बिहार-उत्तर प्रदेश होते नई दिल्ली आने जाने वाले लोगो के लिए राहत वाली खबर है। दरअसल ट्रेनों में हो रहे यात्रियो की लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए इस्ट कोस्ट रेलवे पूरी से नई दिल्ली के बीच एक समर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय हैं।यह ट्रेन झारखंड के चाईबासा,चांडिल, मुरी गया,कानपुर के रास्ते आना जाना करेगी।
पूरी से यह होगा समय
पुरी से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन
30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुरी से प्रस्थान करेगी । पुरी से ट्रेन संख्या 08479 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल सुबह 08:45 बजे प्रस्थान कर जो अगले दिन शाम 06:30 बजे (बुधवार) को नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली से यह होगा समय
नई दिल्ली से पुरी के लिए यह ट्रेन 1 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को ट्रेन रवाना होगी। नई दिल्ली से ट्रेन संख्या 08480 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल रात के 09:30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 07:45 बजे पुरी पहुंचेगी।
*22 कोच होगें*
पुरी – नई दिल्ली समर स्पेशल में 22 कोच होंगे। इनमें 4 सामान्य श्रेणी (जनरल), 6 स्लीपर , 5 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 2 सेकंड एसी, 1 फस्ट एसी, 1 जनरेटर कार और 1 दिव्यांग+गार्ड कोच होगा।
South Eastern Railway:टाटा-वाराणसी चलेगी समर स्पेशल, गया,डेहरी, सासाराम में होगा ठहराव, जानिए समय
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
साक्षीगोपाल, खुदरा रोड जं, भुवनेश्वर, कटक जं, जखपुरा जं, हरिचन्दनपुर, केन्दुझरगढ़, बांशपानी, डांगोवापोसी, चाईवासा, चाण्डिल जं, मूरी जं, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह जं, कोडरमा जं, गया जं, सासाराम जं, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल और टुंडला जंक्शन।