जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा में ट्रेनों मे हो रही भीड़ को देखते हुए कई अतिरिक्त ट्रेन चला रहा है। उसी क्रम में रेलवे कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन संख्या 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01अक्टुबर से 27 नवबंर तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे ।
धनबाद से जम्मूतवी के लिए यह होगा समय
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01अक्टुबर से 26नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी ।
South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
जम्मूतवी से धनबाद के लिए यह होगा समय
वापसी में, गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02 अक्टुबर से 27नवबंर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात के 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद दुसरे दिन शुक्रवार को 05.00 बजे डीडीयू, 06.25 बजे भभुआ रोड, 06.48 बजे सासाराम, 07.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ एवं 12.30 बजे गोमो रुकते हुए दिन के 2.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
South Eastern Railways:चाईबासा होकर चलेगी टाटा – ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए समय*
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
धनबाद से जम्मूतवी के बीच इस ट्रेन का ठहराव 22 स्टेशनों में होगा। जिसमें गोमो जं, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जं, गया जं, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी जं, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी जं, टुंडला जं, दिल्ली जं, सोनीपत, पानीपत, अम्बाला कैंट जं, सरहिंद जं, लुधियाना जं, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट शामिल है।
Comments are closed.