धनबाद:


पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 21.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 20887 राँची –वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया –पटना –पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते जाएगी |
• दिनांक 21.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा – लालकुआँ एक्सप्रेस को धनबाद गया खंड के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी |
• दिनांक 22.02.25 से 24.02.25 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी –आसनसोल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय –परैया खंड के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी |
• दिनांक 22.02.25 एवं 23.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली –पुरी एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय –अनुग्रह नारायण रोड खंड के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी |
• दिनांक 25.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी –आसनसोल एक्सप्रेस को डेहरी ऑन सोन –परैया खंड के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी |
• दिनांक 24.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली –पुरी एक्सप्रेस को डेहरी ऑन पंडित दीन दयाल उपाध्याय – अनुग्रह नारायण रोड खंड के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी |