
रेलवे समाचार।
यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनों के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
क्रम संख्या
ट्रेन
प्रभावी तिथि
कोच संयोजन
1
18640 रांची – आरा एक्स्प्रेस ट्रेन
दिनांक 14.05.2022
जनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच,
कुल 13 कोच
2
18639 आरा – रांची एक्स्प्रेस ट्रेन
दिनांक 15.05.2022
3
08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
दिनांक 17.05.2022
जनरेटर यान का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच, वातानुकूलित 3-टियर का 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच,
कुल 15 कोच
4
08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
दिनांक 18.05.2022
ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 30.06.2022 तक एवं ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 01.07.2022 तक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच भी लगेगा |
एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में ज़्यादा आरामदेह है | इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना मे ज़्यादा उच्य गुणवत्ता के है |