आयकर विभाग के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सरकारी विभागों के लिए स्रोत पर कटौती और कर संग्रह टीडीएस/टीसीएस का ब्यौरा दाखिल करने की तिथि 31 मार्च 2014 तक बढा दी है। बोर्ड ने यह निर्णय सरकारी संस्थाओं/संस्थानों के अनुरोध पर लिया है। अब वित्तीय वर्ष् 2012-13 की दूसरी से चौथी तिमाही तथा 2013-14 की पहली से तीसरी तिमाही तक टीडीएस/टीसीएस का ब्यौरा 31 मार्च तक दाखिल किया जा सकेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सरकारी विभागों के कटौतीकर्ताओं ने यदि अब तक इस संबंध में कोई विलंब शुल्क जमा करा दिया है तो उसे वापस नहीं किया जा सकेगा।
Comments are closed.