जमशेदपुर।
भारतीय रेल विभाग के द्रारा एक दिन पहले स्थानिय अखबार में भारतीय रेल विभाग के नाम विभिन्न पदो के ले निकाली गई बहाली को लेकर विज्ञापन को रेलवे ने फेक करार दिया है। बकायदा इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने सोशल साईट में इसकी जानकारी जानकारी देकर लोगो से अफवाहो से बचने की अपील की है।
दरअसल एक दिन पहले जमशेदपुर. रांची , धनबाद सहित बिहारा के कुछ जिलो में भी अखबार मे भारतीय रेल विभाग के नाम से विभिन्न पदो के लिए वैकेसी निकाली गई थी। जिसमे लिखा गय़ा था कि अंवेस्ट्रान इन्फोटेक के द्रारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से भारतीय रेल विभाग ने 11 साल के अनुबंध पर विभिन्न पदो पर नियुक्तियां की जा रही है।और आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से भरे जाएगें।तथा प्रत्येक नियूक्ती साक्षात्कार के आधार पर होगे। जिसके लिए आयु -सीमा 18-40तक रखी गई है।
वही रेलवे ने इस विज्ञापन को काफी गंभीरता से लिया है। इस सबंध मे दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसर्पक अधिकारी संजय घोष ने बताया कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कमेटी गठन कर दिया है।और जांच कर रही है। उन्होने कहा कि रेलवे कभी भी इस प्रकार वैकेंसी नही निकालती है। उन्होने लोगो से आग्रह किया है कि वे इस अफवाह पर ध्यान न दे।