JAMTARA -खेत खाई बकरी पिट गया बकरी मालिक
JAMTARA
बकरी द्वारा फसल बर्बाद किए जाने के मामले को लेकर खेत मालिक ने बकरी पालक की जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लायजोरी गांव की है। घायल बकरी पालक नेपाल दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मारपीट से घायल पीड़ित बिंदापाथर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लायजोरी गांव निवासी नेपाल दास की बकरी प्रदीप दास का फसल खा गया था। जिसे लेकर प्रदीप ने उसके बकरियों को बांध लिया था। जब नेपाल दास बकरी छुड़वाने के लिए आग्रह करने उसके घर पर पहुंचा तो उसने लाठी से उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित ने बिंदापाथर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Byte: नेपाल दास, पीड़ित व्यक्ति
Comments are closed.