
रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के महालीमोरूप और राजखरसांवा स्टेशन के बीच रेलवे ओवरब्रिज में स्टील गार्डर बिछाया जाना है। इसे लेकर रेलवे 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक छह घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। ब्ल़ॉक को लेकर मार्ग की चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि दो को शार्ट टर्मिनेट, एक को रिशिड्यूल किया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैंं।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 08014/08013 चक्रधरपुर टाटा चक्रधरपुर पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08133/08134 टाटा गुवा टाटा पैसेंजर
गाड़ी संख्या 08123/08124 टाटा बड़बिल टाटा पैसेंजर
शार्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा टिटलागढ़ कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस टाटा तक आएगी और यहीं से 22862 बनकर टाटा से ही हावड़ा के लिए टर्मिनेट की जाएगी.
गाड़ी संख्या 22862 कांटाबाजी टिटलागढ़ा हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला तक आएगी और 22861 बनकर कांटाबाजी के लिए निर्धारित समय में टर्मिनेट हो जाएगा.
रिशिड्यूल की गई ट्रेन
गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक घंटे के लिए बड़बिल से रिशिड्यूल किया जाएगा। यह ट्रेन आज बड़बिल दिन के 2.40 मिनट में प्रस्थान करेगी।