वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,6 अप्रेल
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 अप्रैल मंगलवार को जाने माने समाजसेवी स्व. चितरंजन मुखर्जी “चित्तो दा” के पुण्य स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक साकची डी.सी. ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया गया है। ज्ञातब्य हो कि प्रत्येक माह की 8 तारीख को एक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जाता है, जिसमें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ले रहे रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं के साथ साथ नियमित रक्तदाता अपना रक्तदान कर रक्तदान के क्रम को बनाये रखते हैं। रेड क्रॉस के पेट्रन व स्व. चित्तो दा के पुत्र श्री सुदिप्तो मुखर्जी तथा रेड क्रॉस के मानद सचिव श्री विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं एवं गणमान्य लोगों से आग्रह किया है कि रक्तदान शिविर में रक्तदान कर महान समाजसेवी स्व. चित्तो दा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दें।
Prev Post
Comments are closed.