
हाजीपुर-
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 03 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 01.06.2025 से 29.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
2. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 03.06.2025 से 01.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 09 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 03.06.2025 से 24.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
4. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 05.06.2025 से 27.06.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 04 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
5. गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल पटना से 02.06.2025 से 30.07.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 18 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
6. गाड़ी संख्या 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल चर्लपल्ली से 04.06.2025 से 01.08.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को (कुल 18 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी सं. 06055/ 06056 पोत्तनूर -बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 06063/06064 कोयंबत्तूर-धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल के कोच संरचना में किया जायेगा परिवर्तन |
यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर दिनांक 24.05.25 से पोत्तनूर से खुलने वाली गाड़ी सं.06055 पोत्तनूर -बरौनी स्पेशल एवं दिनांक 27.05.25 से बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल तथा दिनांक 23.05.25 से कोयंबत्तूर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 06063 कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल एवं दिनांक 26.05.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल के वर्तमान कोच संरचना में परिवर्तन किया जायेगा |
संशोधित कोच संरचना के अनुसार गाड़ी सं.06055/ 06056 पोत्तनूर – बरौनी- पोत्तनूर स्पेशल एवं गाड़ी सं. 06063/06064 कोयंबत्तूर-धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित का 01 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 16 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
भुवनेश्वर – नई दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली गाड़ी संख्या 04059/04060 भुवनेश्वर –नई दिल्ली- भुवनेश्वर स्पेशल का विस्तार खुर्दा रोड ज. तक किया जायेगा |
यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर भुवनेश्वर – नई दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली गाड़ी संख्या 04059/04060 भुवनेश्वर –नई दिल्ली- भुवनेश्वर स्पेशल का विस्तार खुर्दा रोड ज. तक किया जायेगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम परिचालन का दिन परिचालन की तिथि
1. 04059 खुर्दा रोड- नई दिल्ली स्पेशल रविवार 25.05.25 से 15.06.25 तक
2. 04060 नई दिल्ली- खुर्दा रोड स्पेशल शनिवार 24.05.25 से 14.06.25 तक