गम्हरिया।
आनन्दमार्ग प्रचारक संघ, सरायकेला-खरसावां की ओर से जल शक्ति अभियान के तहत पद्मावती जैन सरस्वती विद्यालय, सीनी व आसपास के क्षेत्रों में करीब 200 पौधों का वितरण बच्चों के बीच किया गया। साथ ही, बच्चों संग बृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर बच्चों को पेड़-पौधों़ से जल, जमीन एवं वायु पर पड़ने वाले असर से अवगत कराया गया। इस दौरान मंनुष्य को पेड़-़पौघों से प्राप्त होने वाले औषधीय गुणों को भी बताया गया। इस मौके पर आनन्दमार्ग के वी0 सुदर्शन, गोपाल बर्मन समेत सभी शिक्षक व बच्चें उपस्थित थे।
Comments are closed.