
ĎHANBAD (01JULY)।

दोस्त को बचाने में खुद डूब गया हर्ष, साथी को डूबता देख लगाई नदी में छलांग, दोस्त को बचाकर खुद गहरे पानी में डूब गया। जिसकी वजह से हर्ष की मौत हो गयी। घटना तेलमच्चो ब्रिज के पास दामोदर नदी की। मृतक हर्ष चास के राणाप्रताप नगर इलाके में रहने वाला बताया जाता है। हर्ष अपने तीन साथियों के साथ नदी में नहाने पहुंचा था। हर्ष रांची के एक कॉलेज में बीकॉम लास्ट ईयर का छात्र था।