अजित कुमार , जामताड़ा
इस बार चुनाव में दबंगों और असामाजिक तत्वों पर जामताड़ा जिला प्रशासन
गंभीर है. आचार संहिता लागू होते ही जामताड़ा जिला प्रशासन हरकत में आई.
राजनितिक डालो के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया . पुरे
जिला में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दुमका लोक सभा के लिए नामांकन
प्रक्रिया दुमका जिला में होगी. २९ मार्च को अधिसूचना, ५ अप्रिल नामांकन
की अंतिम तिथी, ७ अप्रैल स्क्रूटनी, ९ अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तारीख,
२४ अप्रैल को मतदान तथा १६ मई को मतगणना होगी. जामताड़ा जिला का नाला,
जामताड़ा और सारठ विधानसभा का आंशिक क्षेत्र पड़ता है. जिला से कुल ६९६ बूथ
पर ४३४४१८ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुलिस ने एल आर पी शुरू कर
दिया है. जगह जगह वाहन चेकिंग करवाया जा रहा है.आज शाम तक सभी राजनितिक
दलों को झंडा,बैनर,पोस्टर.वाल राइटिंग हटाने का निर्देश दिया गया है.
डीसी चंद्रशेखर, एसपी नागेन्द्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी
जानकारी.
ड़ा
Prev Post
Comments are closed.