जमशेदपुर : प्रत्येक पर्व त्योहारों में देश के लिए शहीद होनेवालों वीरों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के क्रम में तरुण मित्र मंडली के सदस्यों ने दशहरा के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मंडली के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता क़दमा से चलकर साकची आमबगान तक पहुँचे एवं संगठन के संरक्षक कैप्टन तरुण व आफताब खान ने सर्वप्रथम वहां स्थापित नेताजी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दिए भी जलाए. तत्पश्चात सभी सदस्यों ने उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि आज हम जो भी पर्व त्योहार खुशी के साथ मना पा रहे हैं, वो इन महापुरुषों की ही देन है.
ज्ञात हो कि इस परंपरा की शुरुआत गत दीवाली के दिन नेताजी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की गई थी. इस मौके पर अशरफी लाल, दीपक दास, महमूद अली, रेणु, डॉ रज़ा, रहमतुल्लाह, आफताब अली, अशरफ अली, शादाब खान, शोएब खान, अशरफ, मुन्ना, साजिद, उज्जैफ, अरबाज़, चाँद सहित कई लोग मौजूद थे.
Comments are closed.