संवाददाता,जमशेदपुर,28 अप्रैल
झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ ने झारखण्ड के स्कूली बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के लिए राँची में होनेवाले आइपीएल मुफ्त में मैच देखने का नया स्कीम शुरू किया है। इसके तहत वैसे इच्छुक स्कूली छात्र अपने गार्जियन के साथ जे.एस.सी.ए. इनटरनेशनल स्टेडियम आकर कल दिनांक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे संध्या तक संबंधित प्रपत्र निशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन प्रपत्र को पूर्णतः भरकर 30 अप्रैल को संध्या 6 बजे तक इनटरनेशनल स्टेडियम के साउथ गेट पर जमा कर देना है। प्राप्त आवेदन पत्र को लेकर जे.एस.सी.ए. दिनांक 1 मई को 12 बजे दिन में लौटरी के द्वारा 50 भाग्यशाली विजेताओं के नाम निकाले जाएगें। इन लक्की विजेताओं को 2 मई को होनेवाले चेन्नई सुपर किंग एवं कोलकत्ता नाइट राइडर के बीच खेले जानेवाले मैच का दो-दो टिकट निशुल्क प्रदान किया जाएगा। ा