संवाददाता.जमशेदपुर 01 मई
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) अध्यक्ष सुखदेव भगत ने आज कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ गठबंधन के बाद का अनुभव ‘‘अच्छा नहीं’’ रहा और कहा कि गठबंधन सरकार का प्रदर्शन ‘‘स्तरीय’’ नहीं है.
भगत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘झामुमो के साथ गठबंधन के बाद का अनुभव अच्छा नहीं रहा क्योंकि हमारे गठबंधन साङोदार ने राज्य में उसका उम्मीद के अनुरुप सम्मान नहीं किया.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं तो भगत में ना में उत्तर दिया और कहा कि गठबंधन सरकार का प्रदर्शन ‘‘स्तरीय’’ नहीं है.
भगत ने कहा, ‘‘हमारा (गठबंधन सरकार) एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम था लेकिन सोरेन सरकार ‘‘उम्मीदों’’ के अनुरुप काम नहीं कर पायी.’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें उन परियोजनाओं के बारे में अवगत करा दिया जिस पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है.
Comments are closed.