जमशेदपुरः रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित एमजीएम कॉलेज परिसर में ऑडिटोरियम, कैंटीन एवं लाईब्रेरी का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री सरयू राय, सासंद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा के अलावा जिले के उपायुक्त अमितकाभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी मौजूद थे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के प्रति प्रतिबद्ध है. क्वालिटी एजुकेशन के लिए राज्य में शिक्षकों की कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए सरकार मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की बहाली के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलोजों एवं अन्य कॉलेजों की लाईब्रेरियों को दुरूस्त किया जाएगा. उन्हें अत्याधुनिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि कॉलेजों की जवाबदेही कॉलेजों के प्रमुखों की होती है वे ही कॉलेजों की समस्याओं का बेहतर तरीके से समाधान करा सकते हैं उन्होंने सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्र्वासन दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्र- छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ छात्र रिसर्च के क्षेत्र में भी कार्य करें ताकि राज्य का नाम रौशन हो सके. इसके लिए उन्होंने हर प्रकार की सरकारी मदद का भी आश्र्वाशन दिया.
Comments are closed.