जमशेदपुर।
झारखंड के जाने माने लेखक अंशुमन भगत एक बार फिर अपनी नई किताब लोगों के बीच ला रहे हैं, इस बार यह विषय उनके पाठकों के लिए बहुत अलग होगा क्योंकि इस बार अंशुमन ने राजनीतिक विषय पर पुस्तक लिखा है जिसका शीर्षक है ‘राजनितिक घेराव’ और इस पुस्तक के सह लेखक बालाजी मिश्रा है, हालांकि अंशुमन भगत की अब तक की प्रकाशित पुस्तकें स्वयं सहायता जेनर पर थीं। जिसमें आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा-निर्देश और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं।
अंशुमन भगत की आगामी पुस्तक ‘राजनीतिक घेराव’ है इस पुस्तक के शीर्षक से ही हम पता लगा सकते हैं कि यह किताब राजनीतिक मुद्दों पर आधारित होगी। अंशुमन बताते हैं कि हम सभी कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में राजनीतिक घेराव से गिरे हुए हैं हम जिस समाज में रहते हैं वहां राजनीतिक के विषय पर सबकी अपनी एक अलग सोच होती हैं और राजनीतिक कैसे हमारे जीवन पर असर डालता है इसके बारे में जानना सभी के आवश्यक है क्योंकि राजनीतिक से हमें अपेक्षा भी होती है और कई रंजिसे भी होती है जो समय के साथ-साथ हमारे विचार के रूप में हमारे अंदर से निकलता है। किंतु समाज में कई तरह के लोग हैं, कुछ जो सरकार द्वारा किए गए कार्यो से खुश होते हैं और कुछ नाखुश। जिसके पीछे कई कारण होते हैं उन्हीं कारणों पर ध्यान देते हुए अंशुमन ने अपनी यह पुस्तक लिखी है जिसे बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ के ऑथर्स ट्री पब्लिशिंग हाउस के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
Comments are closed.