रेल खबर.
आगामी आस्था के महापर्व छठ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए रांची से छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें एक ट्रेन हटिया से गोरखपुर और दूसरी ट्रेन रांची से लहेरिया सराय (दरभंगा) के लिए चला करेगी. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:आदित्यपुर में क्या फिर से ठहराव होगा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा-थावे/कटिहार एक्सप्रेस का ?
रांची -लहरियासराय (दरभंगा)-रांची छठ स्पेशल
रांची-लहेरियासराय छठ स्पेशल रांची से 9 नवंबर और 16 नवंबर को रवाना होगी. यह ट्रेन रांची से रात के 11 बजे रवाना होकर दूसरे दिन के 1.25 मिनट पर लहरियासराय पहुंचेगी. उसी तरह लहरियासराय -रांची छठ स्पेशल 10 नवंबर और 17 नवंबर को लहरियासराय से रवाना होगी. यह ट्रेन लहरियासराय से शाम 3.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन अहले सुबह 3.40 बजे रांची पहुंचेगी. आने जाने के क्रम में यह ट्रेन रांची, मुरी ,बोकारो स्टील सिटी,धनबाद, चित्तरंजन, मधुपूर, जेसीडीह,झाझा ,क्यूल, बरौनी,समस्तीपुर में रुकेगी. इस ट्रेन मे 24 कोच होंगे
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे
हटिया -गोरखपुर-हटिया छठ पूजा स्पेशल
हटिया -गोरखपुर छठ स्पेशल हटिया 10 नवंबर और 17 नवंबर को रात के 11.45 मिनट पर प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम को 5.20मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी.उसी प्रकार गोरखपुर-हटिया छठ स्पेशल गोरखपुर से 11 नवंबर और 18 नवंबर को रात के 7 .30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन यानि रविवार को दिन के 11.50 बजे हटिया पहुंचेगी. इस ट्रेन का आने जाने के क्रम में रांची, मुरी,बरकाकाना,लातेहार, डाल्टनगंज,गढवा, डेहरी ऑनसोन, सासाराम,भभूआ रोड, दिन दयाल उपाध्याय, वाराणसी,मऊ, भटनी, देवरिया सदर में ठहराव होगा. इस ट्रेन में 24 कोच होगें.
.